New Update
/sootr/media/post_banners/5d2650b425f153642bc04e3ad16bec537b64e40892d0881ec6babebb95008b11.jpg)
Raisen। भोपाल-सागर रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सागर पहुंचे थे। जहां दोनों युवक सागर में चंद्रशेखर आजाद के काफिले में शामिल होने गए हुए थे। रविवार को बाइक से वापस लौट रहे थे उसी दौरान ये हादसा हो गया।